कांगे्रस ने नालागढ़ में उतारे 21 चुनाव प्रचारक
हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कांगे्रस नालागढ़ में जीत सुश्चित करने पर ज्यादा फोकस कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रस्ताव पर नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के 21 वरिष्ठ नेताओं को क्षेत्र बार चुनाव समन्वय व प्रबंधन की जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
इसमें हर्षवर्धन चौहान, सुंदर ठाकुर, अजय सोलंकी व केहर सिंह खाची को बघेरी, खिल्लिया, घोलुबाई करसोली, गुलुवाला बैरच, मस्तानपुर, बू्रना जोगा, जगतारपुर, कश्मीरपुर, रिया, पिंजौरा, बगलिहार व नवारगांव में चुनाव समन्वय का दायित्व दिया है। वहीं, रोहित ठाकुर, किरनेश जंग, कौल सिंह ठाकुर को भागपुर, रेढू उपरला, दभोटा, माजरा, भाटियां, ढांग बिचली और प्लासी, कलां में चुनाव समन्वय का जिम्मा सौंपा है। वहीं, राम कुमार चौधरी, गंगूराम मुसाफिर, विनोद सुल्तानपुरी और नशिर रावत को मंझोली, प्लासी, कलां साउथ क्षेत्र,गंगुवाल, राजपुरा, रदयाली, किरपालपुर,खेड़ा, बरियां व बवासनी का दायित्व दिया है। वहीं, कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल, सुरेंद्र चौहान व हरीश जनारथा को नालागढ़ नगर परिषद के वार्ड 1 से 9 व विक्रमादित्य सिंह, संजय अवस्थी, आदर्श सूद, शिव कुमार को रामशहर, बहेड़ी, धर्मणां, छडोग, मितियां, पोली डे खल्ला व कोइडी का दायित्व सौंपा है। विक्रमादित्य सिंह, संजय अवस्थी, मोहन लाल ब्राक्टा व कुलदीप सिंह राठौर को नंड, जागनी, लुन्स, जुखरी, गाडिय़ाच, बहा, कुंडुलु, सरूर व रतवाडी का जिम्मा भी सौंपा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रमेश चौहान को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूरे चुनाव प्रचार प्रसार का समन्वयक नियुक्त किया गया है। कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर सभी नेता अपनी जिम्मेवारी संभालेंगे।