एचआरटीसी की बसें 2023 में कमाई में रही आगे, 11 करोड़ अधिक कमाए, 2022 के मुकाबले 11 लाख कि.मी बसें अधिक चली, ड्राइवरों की होगी ट्रेनिगं, धुन्ध होने पर रोकनी होंगी बसें, दुर्घटना की न बने स्थिति डीएम पंकज
हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मशाला मंडल के डिविजनल मेनेजर पंकज चड्डा ने बुधवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वर्ष भर हुई कमाई के बारे में जानकारी सांझा की, उन्होंने कहा कि धर्मशाला मंडल में जोगेंद्रनगर, बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा, धर्मशाला, चम्बा व पठानकोट डिपो शामिल है । निगम की बसें 31 दिसम्बर 2023 तक 11 लाख की.मी ज्यादा चली हैं जिस से इनकम 10 करोड़ 86 लाख से ज्यादा बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि औसतन आय प्रति कि.मी 39.99 रही है, जबकि पिछले वर्ष 38 थी। डीज़ल एवरेज में भी एक लीटर में 3.64 कि.मी चली है, जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है। पिछले वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 में काफी विकास व बेहतरीन कार्य हुआ, जिसमें कमाई व माइलेज में भी प्रगति की है। निगम की ओर से लगातार चालकों की ट्रेंनिग भी करवाई जा रही है। सभी ड्राइवरों का कोर्स सरकाघाट में करवाया जा रहा है। बसों में सफर सुरक्षित बनाये जाने के लिए हर प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि बसों को रूट पर भेजने से पहले बसों को बेहतरीन मरम्मत व तैयार करके भेजा जाए। डीएम ने कहा कि बसों को ढाबों में रुकने पर नियमों व निर्धारित मूल्यों पर खाने मिलने को लेकर भी जांच पड़ताल समय-समय पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि शौचालय की दशा भी बेहतरीन रखने को कहा गया है। साथ ही सर्दियों में अधिक धुंध होने पर बसों को रोक भी देना चाहिए, ताकि सवारियों की सुरक्षा सबसे पहले रखी जाए। डीएम पंकज चड्डा ने कहा वोल्वो में भी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही है, जिसमें बलोर व अन्य उपकरण भी सही से चलने चाहिए। उन्होंने धर्मशाला-मणिकर्ण रूट को लेकर कहा कि इसे भी चलाने के प्रयास किए जाएंगे।