हिम ईरा ब्रांड से स्वयं सहायता समूहों को मिली आर्थिक सहायता
हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए राज्य सरकार ने हिम ईरा पहल शुरू की है। इस पहल के तहत, स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन की हिम ईरा को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। जिला सिरमौर में 04 हजार स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं और इन समूहों को बढ़ावा देने के लिए हिम ईरा ब्रांड नामक विक्रय केंद्र का संचालन किया जा रहा है।
इन स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए जिला सिरमौर में हिम ईरा ब्रांड नाम विक्रय केंद्र आरंभ किए गए हैं। जिला सिरमौर के प्रत्येक विकास खंड में हिम ईरा विक्रय केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। हिम ईरा ब्रांड से स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हिम ईरा के साप्ताहिक बाजार भी लगाए जाते हैं।
जिला सिरमौर में 380 ग्राम संगठन हैं और 22 क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन हैं। इन स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक को सुदृढ करने के लिए जिला सिरमौर में हिम ईरा ब्राड नामक दुकानें आरम्भ की गई। जिला सिरमौर की स्वयं महिलाओं को सशक्त कर स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वंय सहायता समुह “शी हाट“ केंद्र का भी जिला में सभी स्वयं सहायता समूह तथा सीएलएफ अपनी आर्थिक गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।