मंडी में दस हस्तियों को उल्लेखनीय योगदान के लिए हृदयवासी सेवा सम्मान
शहर की हृदयवासी सेवा समिति ने अपने वार्षिक समारोह पर आयोजित गरिमामयी समारोह में मंडी की दस हस्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। शहर के पड्डल मोहल्ला स्थित हृदय मंदिर परिसर में शनिवार को आयोजित इस समारोह में शहर भर के गणमान्य लोग व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। बता दें कि श्री सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव पर हृदयवासी सेवा समिति द्वारा हर वर्ष उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मान प्रदान किए जाते हैं। इसी क्रम में शनिवार को हुए सालाना समारोह में कथा वाचक पंडित योगेश शर्मा, कथा वाचक पंडित पंकज शर्मा, कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, समाजसेवी हरमीत सिंह बिट्टू, सर्जन एवं नेरचौक मेडिकल कॉलेज में विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. परीक्षित मल्होत्रा, साहित्यकार मुरारी शर्मा व सत्यमहेश शर्मा, मुनीष सूद, मंडयाली धाम के विशेषज्ञ तारा बोटी व मंडयाली बोली में मंडी के साहित्य को नई पहचान देने वाले विनोद बहल को सम्मानित किया गया। मुख्य व विशेष मेहमान रहे स्वामी सोहम मुनी उदासीन, मंडी नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट, इंटेक के संयोजक नरेश मल्होत्रा, संस्था के अध्यक्ष सुरेश बिष्ट, ओपी मल्होत्रा, टीएल वैद्य, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कृष्णा टंडन व अन्य विशेष अतिथियों ने इन हस्तियों को फूलमाला, नारियल, शॉल, स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. देवेंद्र ठाकुर व कार्यक्रम संयोजक रमन बिष्ट ने सभी सम्मानित हस्तियों के उल्लेखनीय कार्यों व जीवन चरित के बारे में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में कमल वैद्य को उनकी सेवाओं के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया, जबकि यूथ विंग के युक्तेश्वर बिष्ट, खानसामा लेखू भाई, सेवा के लिए नकुल को भी गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। सेवा से जुड़ी रही तीन महिला सदस्यों जो अब 90 साल से ज्यादा आयु को पार कर चुकी हैं। लीला, अंजना मल्होत्रा व धर्मा को भी सम्मानित किया गया। शिवांश व देवांश को बाल्यकाल में ही ऐसी सेवाओं से जुड़ने के लिए मेडल प्रदान किए गए। इस मौके पर हृदयवासी सेवा समिति के कोषाध्यक्ष कमल वैद्य भी उपस्थित रहे।