फोरलेन पर लगाए गए आईटीएमएस कैमरों से 60 से अधिक स्पीड चलाने वालों के चालान
फोरलेन पर लगाए गए आईटीएमएस कैमरों से 60 से अधिक स्पीड चलाने वालों के चालान
बिलासपुर जिला में पुलिस की निगाहों से चोरी-छिपके से तो वाहन चालक निकल सकते है, लेकिन बिलासपुर पुलिस द्वारा किरतपुर-नेरचैक फोरलेन पर स्थापित किए गए आईटीएमएस कैमरों की निगाहों से नहीं बचा जा सकता है। आधुनिक तकनीक से लैस आईटीएमएस इंटेलिजेंट टैफिक मैनेजमेंट सिस्टम अपने आप नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान करता है। बिलासपुर पुलिस द्वारा प्राप्त आंकड़ों की बात करें तो अभी तक जनवरी से सिंतबर 2024 माह तक किरतपुर नेरचैक फोरलेन के बिलासपुर जिला के एरिया में कुल 29479 ओवरस्पीड के चालान हो चुके हैं और इन चालानों से बिलासपुर पुलिस ने लाखों रूपये का जुर्माना भी वसूला है। यहीं नहीं अगर मात्र बीते सिंतबर की बात करें तो यहां पर अभी तक 9133 चालान सिर्फ और सिर्फ ओवरस्पीड के किए जा चुके हैं। हिमाचल सरकार द्वारा किरतपुर नेरचैक फोरलेन पर गाड़ी की अधिकतर स्पीड लिमिट 60 रखी गई है। ऐसे में अगर कोई भी वाहन चालक इस स्पीड से अधिक गाड़ी चलाता है तो उसका आॅटोमेटिक ही चालान कट रहा है। यहीं नहीं, इस आधुनिक तकनीक से लैस आईटीएमएस कैमरों की मदद से बिना सीट बैल्ट, बिना हेल्मेट, टीपल राइडिंग के आॅटोमेटिक चालान कट रहे हैं।
गौरतलब है कि जिला बिलासपुर के 44 किलोमीटर लंबे फोरलेन में पांच आईटीएमएस, सात वीडियो सर्विलांस कैमरे, दो एक्सीडेंट डिटेक्शन कैमरा व 60 छोटे कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा बिलासपुर में फोरलेन पर एक क्रेन के अलावा एल्कोसेंसर, स्पीडगन की उपलब्धता के साथ ही चिन्हित स्थानों पर बैरिगेडट्स भी लगाए गए हैं। साथ ही आपको बताएं कि फोरलेन पर पांच टोल प्लाजा हैं जिसके तहत पहला पंजाब-हिमाचल की सीमा पर है, जो कि पंजाब राज्य में आता है जबकि दूसरा बिलासपुर जिला के बलोह में स्थित है, जबकि दो मंडी जिला में हैं। जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में फोरलेन का एरिया 44 किलोमीटर लंबा है। जिसमें चार टनल हैं और दो मेजर पुलों के अलावा अन्य छोटे ब्रिज भी शामिल हैं। बलोह नामक स्थान पर टोल प्लाजा स्थापित किया गया है। बिलासपुर पुलिस का कहना है कि प्रतिदिन मंडी भराड़ी व अन्य फोरलेन एरिया में नाके भी लगाए जाते हैं। जिसमें प्रतिदिन वाहन चालकांें की जांच और एल्कोसेंसर के माध्यम से वाहन चालकों की जांच जारी है। अगर कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में गाड़ी चलाता हुआ पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ मौके पर ही कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
जिला में अभी तक हुए है इतने चालान
पुलिस आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर जिला में सिंतबर 2024 तक नशे में वाहन चलाने वालों के 749, मोबाइल यूज करने वालों के 377, बिना हेल्मेट के 9382, बिना सीट बेल्ट 4046, और ओवरस्पीड के 29479 वाहन चालकों के चालान किए गए जा चुके हैं। यह चालान बिलासपुर जिला के हैं, जिनमें पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ यह सख्त कार्यवाही की है।
क्या कहते हैं पुलिस कप्तान
बिलासपुर पुलिस में नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त है। फोरलेन एरिया में बिलासपुर पुलिस का अधिक फोकस रहता है, यहां पर वाहनों की आवाजाही अधिक है। ओवरस्पीड या फिर नियमों की अवहेलना करने वालों के आईटीएमएस कैमरों से भी आॅटोमेटिक चालान हो रहे हैं।