आनी के किरण बाजार में मलबा-पत्थर गिरने से एनएच-305 ठप
आनी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण एनएच 305 सडक़ मार्ग शनिबार को आनी के किरण बाजार में भारी भूस्खलन से अवरूद्ध हो गया था। यहां वर्षा के दौरान पहाड़ी से लगातार मलबा व पत्थर गिरने से सडक़ मार्ग यातायात के लिए बार-बार अवरुद्ध हो रहा है, लगातार हो रहे भूस्खलन से जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राह चलते लोगों और वाहन चालकों के लिए खासी परेशानी का सबब बना हुआ है। जबकि मार्ग की बहाली को लेकर एनएच प्राधिकरण को भी भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है। आनी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण एनएच 305 सडक़ मार्ग शनिवार को आनी के किरण बाजार में भारी भूस्खलन से अवरूद्ध हो गया था। जिससे मार्ग में छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही कुछ घंटों बंद रही और इस बाधित स्थल से राहगीरों का इधर-उधर गुजरना भी काफी जोखिमपूर्ण रहा। ऐसे में एतिहात के तौर पर एनएच प्राधिकरण उपमंडल आनी ने यहां दोनों ओर चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए हैं,ताकि लोग अनहोनी जैसी घटना से बच सकें।