एसडीएम हमीरपुर नगर परिषद के साथ बस स्टैंड के सामने दुकानों का किया निरीक्षण
बस अड्डा हमीरपुर के ठीक सामने बने कॉम्प्लैक्स हमीरपुर की दुकानों का एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर और पीडब्ल्यूडी विभाग व स्पोट्र्स विभाग के कर्मचारी ज्वाइंट इंस्पेक्शन में मौजूद रहे। एसडीएम हमीरपुर ने स्पोट्र्स कॉम्प्लैक्स की दुकानों का निरीक्षण और दुकानों के आगे की ड्रेन नालियों में पड़ी गंदगी को लेकर सभी दुकानदारों को सुबह शाम सफाई करने के निर्देश दिए गए, ताकि नालियों में किसी तरह की बदबू न फैल सके। इसके अलावा स्पोट्र्स कॉम्प्लैक्स की बंद पड़ी दुकानों का भी निरीक्षण किया गया, ताकि नीलामी के जरिए संबंधित दुकानों को पात्र लोगों को बांटा जा सके। इसके अलावा स्पोट्र्स कॉम्प्लैक्स की टॉप की दुकानों के आगे ट्रांस्पलेट झज्जा इत्यादि डालने का अस्टिमेट बनाने के नगर परिषद को आदेश दिए गए, ताकि स्पोट्र्स काम्प्लैक्स देखने में भी सुंदर लग सके। यही नहीं स्पोट्र्स कॉम्प्लैक्स के सार्वजनिक शौचालयों की मुरम्मत करने के आदेश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए गए हैं। एसडीएम ने स्पोट्र्स कॉम्प्लैक्स में पार्किंग कर रहे दोपहिया वाहन चालकों को भी सख्त चेतावनी दी है कि वह दोबारा से यहां पार्किंग न करें।