यात्रियों के लिए महंगी साबित हो रही एचआरटीसी की नई एंड्रॉयड मशीन
हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर नई एंड्रॉयड मशीन यात्रियों के लिए महंगी साबित हो रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा है। नई एंड्रॉयड मशीन और पुरानी मशीन में 10 रुपए का अंतर आ गया है, जिसकी वजह से 20 रुपए यात्रियों से ज्यादा वसूले जा रहे हैं।
पुरानी टिकट मशीनों में वाया ऊना 10 रुपए और वाया भगेड़ 20 रुपए ज्यादा वसूला जा रहा है, जिसके चलते कई बार कंडक्टर और यात्रियों में बहस भी हो रही है। इसके चलते बस परिचालक और यात्रियों के बीच रोजाना हो रही झड़प की शिकायतें भी परिवहन डिपो को मिल रही हैं। ऐेसे में यात्री भी एक ही डिपो के अलग-अलग किराए से खासे परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की नई टिकट मशीनों और पुरानी टिकट मशीनों में 10 रुपए से लेकर 20 रुपए का अंतर देखा जा रहा है। निगम यात्रियों से हमीरपुर से चंडीगढ़ वाया भगेड़ नई टिकट मशीनों में 307 रुपए और पुरानी टिकट मशीनों में 327 रुपए किराया वूसल रहा है। इसी तरह हमीरपुर से चंडीगढ़ वाया ऊना नई टिकट मशीनों में 354 रुपए और पुरानी टिकट मशीनों में 364 रुपए किराए के वसले जा रहे हैं। यही नहीं अगर यात्री बुकिंग काउंटर पर ऑनलाइन टिकट ले लेता है, तो वहां पर भी कम किराया लिया जा रहा ह, जबकि निगम की पुरानी टिकट मशीनों में 10 रुपए से लेकर 20 रुपए अधिक किराया लिया जा रहा है।
यात्रियों का कहना है कि डिपो एक है, रूट एक है, तो किराए में इतना फर्फ क्यों है। बताया जा रहा है कि निगम की जो भी बसें पंजाब क्षेत्र में जा रही हैं। उनमें नई टिकट मशीनों और पुरानी टिकट मशीनों का किराया अलग-अलग काटा जा रहा है। यात्रियों ने भी निगम प्रबंधन से किराये को एक समान करने की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें अलग-अलग किराया निगम की बसों में न देना पड़े। दूसरी तरफ नई मशीनों में सिग्नल कम होने से टिकट जल्दी नहीं निकलता, जिसके चलते बस परिचालक परेशान है।
सूत्रों की माने तो बस को एक किलोमीटर अंदर बस अड्डे से निकलते ही बस की टिकट क्लियर होनी चाहिए।