घुमारवीं में अंडर 19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन -खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान घुमारवीं स्कूल प्रबंधन की लापरवाही -चिलमिलाती धूप में गर्म फर्श पर बिठा दिए खिलाड़ी विद्यार्थी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला घुमारवीं में जिलास्तरीय अंडर 19 छात्रा खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने कीया। वहीं इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला के 23 सरकारी स्कूलों से 678 छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया है जो कि हैंडबॉल, कब्बडी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबाल, बास्केट बॉल, बॉक्सिंग, चैस, योगा व टाईकमांडो जैसे खेलों में भाग लेंगी। वहीं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने रिबन काटकर, झंडा रोहण कर खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट की भी ली। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान स्कूल प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही तब देखने को मिली जब खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी देने के बाद उन्हें चिलमिलाती धूप में गर्म फर्स पर नीचे ही बिठा दिया गया,जहां बच्चो को बैठने के लिए दरी भी नही बिछाई गई और आयोजक व मुख्यातिथि मंच से भाषण देते नजर आए। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने बैडमिंटन कोट में खुद बैडमिंटन खेलकर की जिसे देखकर छात्रा खिलाड़ी काफी खुश नजर आईं। वहीं इस मौके पर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि खेलों के बगैर शिक्षा अधूरी है और स्कूली छात्रों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास होना भी जरूरी है जिसे देखते हुए खेलकूद, सांस्कृतिक, एनसीसी, स्कॉउट गार्ड जैसी विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। वहीं जिलाभर से आई छात्रा खिलाड़ियों को गर्म फर्स पर नीचे बिठाने पर पूछे गए सवाल के जबाव में मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि यह जरूरी है कि सभी तरह की व्यवस्था होनी चाहिए मगर प्रदेश में स्कूली संस्थानों की संख्या जिस तरह बढ़ी है उससे क्वालिटी में कमी देखने को मिली है आज के समय में हिमाचल प्रदेश शिक्षा क्वालिटी में 21वें पायदान पर आ पहुंचा है।