राजस्व के लंबित मामलों के शीघ्र निपटान पर बैठक का आयोजन
राजस्व के निशानदेही, तक्सीम, इंतकाल व अवैध कब्जे के प्रकरण व शिकायत पत्र के लंबित मामलों के निपटान पर एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट की अध्यक्षता में वीरवार को एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजन किया गया। एसडीएम ने उपमंडल गोहर के सभी कानूनगो व पटवारी, पटवारी सहायक को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निशानदेही, तकसीम, इंतकाल व अवैध कब्जे के प्रकरण व शिकायत पत्र के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए तथा सभी कानूनगो व पटवारी अपने पटवार वृत्त व सर्कल को नहीं छोड़ेंगे। मामलों के निपटान के लिए 23 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक राजस्व संबंधी इन मामलों के निष्पादन के लिए आवश्यक हुआ तो राजपत्रित अवकाश के दिन भी सभी कर्मचारियों को कार्य करना होगा। इसके अतिरिक्त इस अभियान के अंतर्गत राजस्व के अन्य रिकॉर्ड को भी दुरुस्त करें और तहसील कार्यालय के पोर्टल का अद्यतन प्रकरणों के पंजीकरण रजिस्टर एवं राजस्व क्षेत्रीय अभिकरण के पास मौजूद अभिलेख एवं डाटा का मिलान करना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को खानगी, तकसीम के बारे में भी जागरूक किया जाएगा ताकि न्यायालय प्रकरणों में कमी आए और विवादों से बचा जा सके। बैठक में उपमंडल गोहर के सभी कानूनगो व पटवारी पटवारी सहायक उपस्थित रहे।