हिमाचल की दयनीय हालत देख हरियाणा ने दिखाया कांग्रेस को आइना : राकेश जंवाल
विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जंवाल ने गुरुवार को क्षेत्र के कांगू में कॉमन सर्विस सेंटर भवन को जनता के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूरा करने में इन केंद्रों का लाभ है। सीएससी योजना एक सरकारी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल पहुंच बिंदू प्रदान करना है। ई-गवर्नेंस के माध्यम से सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में मानव हस्तक्षेप को कम करके आम जनमानस को उनके घर द्वार पर सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इससे एक ओर जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है, वहीं प्रशासनिक प्रक्रियाओं ने भी गति पकड़ी है और पुरानी जर्जर व्यवस्था में परिवर्तन आया है। इस अवसर पर उनके साथ प्रधान रोशन, उप प्रधान अजय, वार्ड सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हरियाणा की हार से सुक्खू सरकार और कांग्रेस की हुई जग हंसाई- जंवाल
राकेश जंवाल ने कहा कि जहां पूर्व भाजपा सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किए वहीं इस सरकार ने आईपीएच के सब डिवीजन डी-नोटिफाई कर दिया। आज उसी का नतीजा है कि हरियाणा की जनता ने हिमाचल की हालत देख कर कांग्रेस से किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों का क्या हश्र होता है, इसे हरियाणा की जनता ने समय पर भांप लिया है। अब सुक्खू सरकार और कांग्रेस की जग हंसाई पूरे देश में हो रही है और कैसे हिमाचल वित्तीय संकट में फंसा, यह चर्चा का विषय बना है। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि आईजीएमसी में बने ट्रॉमा सेंटर के लिए मोदी सरकार ने 12.60 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की थी। कैंसर के अत्याधुनिक केंद्र के लिए भी केंद्र सरकार ने ही 56 करोड़ रुपए दिए थे।