राउवमापा बनीखेत में बच्चों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर
वीरवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में आपदा प्रबंधन पर एक मॉक ड्रिल करवाई गई। इस मॉक ड्रिल का आयोजन अग्नि शामक विभाग बनीखेत द्वारा करवाया गया। जिसमें सर्वप्रथम आग लगने के कारण और आग के प्रकार के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई । इसके बाद आग से कैसे निपटना चाहिए अर्थात आज को कैसे बुझाए जाना चाहिए इस इस बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई । इस विषय में अग्निशमन विभाग बनीखेत के कर्मचारी रुमाल सिंह जी, जोगिंदर सिंह जी और बाबू राम जी ने बच्चों को आग से बचने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की ।
इसके बाद उपस्थित कर्मचारियों ने बच्चों को बताया कि आग से कैसे बचना चाहिए और आज से प्रभावित व्यक्तियों को किस प्रकार से बचाना चाहिए , इस बारे विस्तृत ज्ञान प्रदान किया। आग से प्रभावित लोगों की किस प्रकार से सहायता करनी चाहिए । कैसे उनका बचाव करना चाहिए इसका भी उन्होंने ज्ञान प्रदान किया । अग्निशामक विभाग के कमचारियों ने बच्चों की सहायता लेकर एक क्रियाकलाप के माध्यम से
आग से बचने के उपाय बताए और विभिन्न आपातकालीन स्थितियों से निपटने के उपाय भी बताए।
इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रीतम चंद ठाकुर जी और विद्यालय के आपदा प्रभारी श्री संजय ठाकुर व विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।