अतिक्रमणकारियों के चलते सिमट कर रह गया हमीरपुर शहर
हमीरपुर नगर परिषद पिछले काफी समय से नगर के सौंदर्यीकरण व दुकानदारों के अतिक्रमण को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। बावजूद इसके शहर में अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार इसे अंजाम दिया जा रहा है। नादौन चौक से लेकर पेट्रोल पंप तक पैदल चलने वाले स्थान पर एवं बस अड्डा के पास पैदल चलने वाले स्थान पर भी सरेआम अतिक्रमण को प्रतिदिन अंजाम दिया जा रहा है। यही नहीं मेडिकल कालेज की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर बीच बाजार में भी ऐसा ही हो रहा है। हैरानी ये है कि नगर परिषद अधिकारियों के जाने के बाद दुकानदार पुन: दुकान के बाहर अपना सामान लगा दे रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर परिषद ने पुलिस बल के साथ नगर में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया है। मेडिकल कॉलेज के नजदीक कई दुकानदारों ने नियमों को ताक पर रख कर निर्धारित स्थान के बाहर सड़कों पर अतिक्रमण किया हुआ था। जिस पर नगर परिषद हमीरपुर के ईओ अजमेर सिंह पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे । बताते चलें कि दुकानदारों को इस बारे में पहले भी कई बार चेतावनी दी गई है। बावजूद इसके ये दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे थे जिस कारण नगर परिषद को बुधवार को यह कार्रवाई करनी पड़ी। दुकानदारों का अतिक्रमण हटाने के साथ ही इन्हें चेतावनी भी दी गई है कि दोबारा अपने सामान को निर्धारित दायरे के बाहर न रखें।
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी। कुछ दुकानदार अपने सामान को निर्धारित सीमा से बाहर लगा रहे थे। ऐसे में इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।