फोरलेन के लिए सरस्वतीनगर में मकानों की तोडफ़ोड़ शुरू
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से पांवटा साहिब से हाटकोटी तक एनएच 707 को चौड़ा किया जा रहा है। यह सड़क मार्ग फोरलेन बनना है जिसकी चौड़ाई 20 मीटर के करीब होगी।
उल्लेखनीय है कि यह सड़क मार्ग भूतल परिवहन निगम की ओर से 1426 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह सड़क पांवटा साहिब से होते हुए शिलाई-मीणस-फेडिचपुल-अटाल-त्यूणी-स्नैल व सरस्वतीनगर बाजार होकर हाटकोटी तक बन रही है। हिमाचल में पडऩे वाले क्षेत्रफल में फोरलेन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब सड़क निर्माण का कार्य सिर्फ उत्तराखंड वाले क्षेत्रफल में ही शेष रह गया है। सरस्वतीनगर बाजार में एनएच 707 के चौड़ीकरण के कार्य ने जोर पकड़ा हुआ है।
इसी दौरान बाजार के स्थानीय निवासी राजेश रावत, पुत्र कृष्ण दास रावत ने एनएचएआई के प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया है कि उसके सेब के बगीचे को सड़क के चौड़ीकरण के लिए काट दिया गया है। करीब 135 पेड़ जड़ से उखाड़ दिए गए हैं। वहीं, उसके एक मंजिला मकान को विभाग की ओर से उसे लिखित रूप में सूचित किए बिना ही तोड़ा जा रहा है। यह मकान साल 1982 का बना हुआ है। उसका एनएचएआई के प्रबंधन पर आरोप है कि वह बाजार में पिक एंड चूज की नीति के आधार पर सबसे पहले उसके मकान को तोड़ रहा है।
राजेश रावत ने बताया है कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने बेरोकटोक उसके बगीचे व मकान की जेसीबी मशीन के द्वारा तोडफ़ोड़ की है। उसने पुलिस से इस संदर्भ में एनएचएआई के खिलाफ मामला दर्ज करने की लिखित रूप में शिकायत की है।