सरकाघाट-मढ़ी बस सेवा में यात्रियों के साथ धोखा, ड्राइवर ने रास्ते में उतारा आरएम ने कहा ड्राइवर कंडक्टर का नहीं कोई दोष, जाम के कारण हो रही समस्या
सरकाघाट से मढ़ी जाने वाली सरकारी बस सेवा में यात्रियों के साथ बड़ा धोखा हुआ है। 4 नवंबर को दोपहर 1:10 बजे सरकाघाट से मढ़ी वाया जोधन, छुई घाट, विंगा के लिए चलने वाली बस 1:40 मिनट की देरी से चली। बस जब 2:45 बजे नालड पहुंची तो ड्राइवर ने विंगा और मढ़ी जाने वाले यात्रियों को यह कहकर उतार दिया कि वह सरी से वापस आकर उन्हें गंतव्य तक छोड़ देगा।हालांकि, यात्रियों ने बस का काफी समय तक इंतजार किया लेकिन जब बस वापस आई तो ड्राइवर ने सीधे सरकाघाट के लिए रवाना हो गया। यात्रियों का कहना है कि वे बहुत परेशान हुए हैं। उनमें से कुछ बीमार भी थे।शमशेर सिंह, नेकराम, ओम प्रकाश, तुलसी राम, विनोद कुमार, बबली देवी, रामदेई और पलवी आदि यात्रियों ने बताया कि उन्हें मढ़ी से 10 किलोमीटर पीछे नालड में उतार दिया गया।उन्होंने बताया कि इस रूट पर शाम 6 बजे एक और बस आती है लेकिन तीन घंटे तक खड़े रहना बहुत मुश्किल था।यात्रियों ने कहा कि उन्हें महंगी टैक्सी किराए पर लेनी पड़ी, जो उनके लिए मुश्किल था।उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यात्रियों ने मांग की है कि ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। यात्रियों ने प्रशासन और मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और यात्रियों के साथ हुए इस अन्याय के लिए दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करें। जाम के कारण हो रही समस्या रीजनल मैनेजर एचआरटीसी डिपो सरकाघाट के रीजनल मैनेजर मेहरचंद ने बताया विवाह शादी और रिटायरमेंट सीजन होने के कारण संपर्क सड़कों पर लोग गाड़ियां सड़कों पर लगा रहे हैं जिससे उनकी बसे हर कहीं जाम में फंस रही है मढ़ी के साथ-साथ बलद्वाड़ा चौकी पटरी घाट तक हर कहीं बसें जाम में फंसी होने के कारण अगले रूटों पर नहीं जा सकी है ड्राइवर लगातार उन्हें वीडियो कॉल और एसएमएस भेज रहे हैं ड्राइवर कंडक्टर की कोई भी गलती नहीं है लोग जब तक सहयोग नहीं करेंगे वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं।