आयुर्वेदिक फार्मेसी और कॉलेज का भ्रमण, आरजीएम कॉलेज के छात्रों ने सीखा दवा निर्माण का विज्ञान
आरजीएम राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर के रसायन विज्ञान विभाग के 25 छात्रों ने शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी और आयुर्वेदिक फार्मास्युटिकल साइंसेज कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण किया। डॉ. अतुल और आरती शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस भ्रमण में छात्रों को आयुर्वेदिक दवाओं की निर्माण प्रक्रिया और परीक्षण तकनीकों की गहन जानकारी दी गई। राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी में डॉ. इंदु बाला और एपीओ नेहा ने छात्रों को विभिन्न दवाओं के निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री और विधियों के बारे में बताया। इसके बाद छात्रों ने आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिकल साइंसेज कॉलेज का दौरा किया, जहां सुरेश भंडारी ने आयुर्वेदिक दवाओं के परीक्षण में उपयोग की जाने वाली विश्लेषणात्मक तकनीकों पर व्याख्यान दिया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर निशा वैद्य ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण विज्ञान के छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध करने के साथ-साथ उनके वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने में सहायक होते हैं। छात्रों ने भी इस अनुभव को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।