लुधियाना अंधेरी स्कूल के विद्यार्थियों ने मानव हिल रिजोर्ट में कार्यशाला का दौरा किया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुधियाना अंधेरी के जमा एक और जमा दो कक्षाओं के विद्यार्थियों ने आज हरिपुरधार के निकट मानव हिल रिजोर्ट में एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान पर्यटन एवं आदित्य सत्कार विषय का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया । इस एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को मानव हिल रिजोर्ट में पर्यटन व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के दौरान विद्या विद्यार्थियों ने भोजन व्यवस्था, हाउस कीपिंग, हासपिटेलिटी, आतिथ्य सत्कार, साफ सफाई और पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर टूरिज्म की बारीकियों को अच्छे से समझने का प्रयास किया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने मानव रिजॉर्ट में सांस्कृतिक गतिविधियों सिरमौर नाटियां और रासा नृत्य में भाग लेकर जमकर मौज मस्ती की। कार्यशाला के दौरान ट्रेकिंग के एक्पर्ट प्रवीण ठाकुर ने विद्यार्थियों को केंडिडेट टेंट लगाने का तरीका समझाया और ट्रेकिंग की बारीकियाँ बताई। इस मौके पर मानव हिल रिजॉर्ट ने के प्रबंध निदेशक मेलाराम शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ पर्यटन व्यवसाय के अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ आबो हवा के चलते इस व्यवसाय की अपार संभावनाएं हैं और इस व्यवसाय के अंतर्गत विद्यार्थी अपने जीवन को रोचक और अधिक सार्थक बना सकते हैं।
इस मौके पर पाठशाला के व्यवसायिक अध्यापक गोपाल सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में देश-विदेश से लाखों सैलानी आने के कारण पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं और युवा पर्यटन से जुड़कर स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार के साधन मुहैया करवा सकते हैं। कार्यशाला के दौरान पाठशाला की अध्यापिका नीरज बाला ने भी अनुशासन बनाने में अपना सहयोग दिया।