सर्दियों में भी सडवाल गाँव एक हफ्ते से प्यासा
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भरनाल के सडवाल गांव में करीब एक हफ्ते से पानी ना आने के कारण लोग बहुत परेशान हैं। इस समस्या से स्थानीय ग्रामीणों में जल शक्ति विभाग के खिलाफ खासा रोष व्याप्त हैं। स्थानीय ग्रामीणों में वार्ड पंच दुनी चंद, खेम चन्द, दीवान चन्द नीलमा देवी, मीना देवी, कांता देवी, कृष्ण चंद, मीना कुमारी, ज्ञान चंद,दीपा देवी,विधि चंद इत्यादि ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से उनके घरों में पानी की सप्लाई नहीं हुई है, इसके चलते पेयजल के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पेयजल की किल्लत के कारण लोगों को मजबूरन गांव लगभग दो किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है। आजकल शादियों का सीजन होने के कारण आलम यह है कि पीने तक के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं और लोग चंदैश से पानी के टैंकर मुंहमांगें दामों पर मंगवा रहे हैं। घर में बाथरूम जाने तक के लिए टंकी में पानी नहीं है। पिछले एक हफ्ते से पानी न आने के कारण घर के सभी कामकाज प्रभावित हो गए हैं। इस समस्या को लेकर जब भी जेई और वाटर गार्ड को फ़ोन किया जाता है तो बह फ़ोन भी नही उठाते हैं। ग्रामीणों ने कहा की अगर उनकी पानी की समस्या का हल जल्दी नही हुआ तो जल शक्ति विभाग भांबला के कार्यालय का घेराब करने से भी गुरेज नही करेंगे।
इस समस्या के बारे में जब जल शक्ति विभाग बल्द्वाडा के सहायक अभियन्ता कमल कुमार ने कहा की गांव की मेन राइजिंग लाइन टूट गई थी जिसे जोड़ दिया जाएगा और जल्द ही सडवाल गांव में सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति दी जाएगी।
फोटो कैप्शन