घुमारवीं पुलिस की बेहरमी, युवक को दरिंदों की तरह पीटा, पति, पत्नी की लड़ाई के बीच पुलिस के जवानांें ने की जमकर पिटाई
घुमारवीं पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की निर्मम पिटाई करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को इस सारे मामले को लेकर घायल व्यक्ति और उसके परिजन एसपी बिलासपुर से मिले। साथ ही उन्होंने इस मामले पर उक्त पुलिस जवानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग उठाई है। घायल युवक रिकी कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को उसकी अपनी धर्मपत्नी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। ऐसे में उसकी पत्नी ने इसकी शिकायत घुमारवीं थाना में दी। घुमारवीं थाना पुलिस की टीम ने इस सारे मामले में व्यक्ति की बहुत निर्मम तरीके से पिटाई कर डाली। जिसमें व्यक्ति के सिर, पांव और कमर व टांगों पर काफी चोटें भी आई हुई है। घुमारवीं पुलिस द्वारा की गई इस तरह पिटाई के चलते पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। मंगलवार को जिला वाल्मीकि सभा के प्रधान अशोक कुमार वाहिल की अध्यक्षता में एसपी से मिले घायल व्यक्ति और परिजनों का कहना है कि उनका बेटा घुमारवीं में एसबीआई बैंक घुमारवीं में कार्यरत है। घुमारवीं में ही उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ रहता है। बीते सोमवार को पत्नी और पति के बीच हुई लड़ाई के मामले पर उनके बेटे ने पुलिस को यह भी कहा था कि वह मामला उनका पर्सनल है, जिनको वह अपने परिवार के साथ बैठकर सुलझा लेंगे। लेकिन उन्होंने आरोप लगाए हैं कि घुमारवीं पुलिस के जवानों ने उनके बेटे की एक भी नहीं सुनी और घर से उसको घसीटते, मारते हुए सीधे घुमारवीं थाना में लेकर आएं। जिसके बाद काफी देर रात उसके साथ घुमारवीं थाना में भी उसके साथ मारपीट की गई। घायल व्यक्ति रिकी कुमार ने बताया कि वह बार-बार पुलिस जवानों से माफी मांग रहा था कि माफ कर दो और यह हमारे परिवार की आपसी लड़ाई है हम आपस में बैठकर यह सुलझा लेंगे। लेकिन पुलिस के जवानों ने उसकी बिल्कुल नहीं सुनी और बहुत बेहरमी के साथ मारपीट की गई है। घायल रिकी कुमार व उनके परिजनों ने मांग उठाई है कि उक्त पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
उधर, इस संदर्भ में जब बिलासपुर एसपी संदीप धवल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला ध्यान में आया हुआ है। मेडिकल करवाया जा रहा है, मामले में उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।