नकेड़ खड्ड में नई पेयजल योजना बनाने के खिलाफ ग्रामीण लामबंद
नकेड़ खड्ड में एक और पेयजल योजना का निर्माण करने के कारण क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या पैदा हो गई है। योजना के विरोध में ज्ञापन सौंपने को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा से मिला। ग्रामीणों के अनुसार विकास खंड नगरोटा बगवां के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र सलाह-जंदराह तहसील बड़ोह, विकास खंंड ज्वालामुखी के ग्रामीण क्षेत्र की हरदीपपुरा, लगडू तहसील खुंडियां के अंतर्गत आने वाली खड्डु नकेड़ में इस समय चार पानी की स्कीम चल रही हैं। बावजूद इसके यहां एक नई स्कीम का निर्माण कार्य जारी है, जो कि पहले से मौजूद चार स्कीमों से बहुत बड़ी है। ग्रामीणों के अनुसार नकेड़ खड्ड एक मौसमी नदी है, जो कि बरसात के दिनों में बहती है और बाकी समय सूखी रहती है। इस नदी का अपना पानी नहीं होने के कारण व स्कीमों से भू-जल एवं आसपास के क्षेत्रों के छोटे-बड़े पानी के स्रोत जैसे कि बावडिय़ां व कुएं, छोटी खड्डूे एवं नालू आदि पूरी तरह से सूख गए हैं और आसपास के क्षेत्र जैसे कि ठठल, खडिय़ाना, तली, परसोग, नदोटी, वुलवल्ला, लोहारलाडी आदि में भू-जल का स्तर भयंकर रूप से गिर गया है, जिसके कारण पालतू जानवरों, जंगली जानवरों एवं फसलों की सिंचाई के लिए, पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई।
इन ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के लोग हमेशा से विकास के पक्षधर रहे हैं और मूलभूत सुविधाएं सभी को मिलनी चाहिए, परंतु वे सभी अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं। इसलिए अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं कि इस क्षेत्र को वंजर होने से बचाया जाए। इसके चलते इस स्कीम को या तो बंद किया जाए अन्यथा किसी और जगह स्थानांतरित किया जाए।