कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर की शैलजा खो-खो ओपन नेशनल के लिए उत्तर प्रदेश रवाना
प्रधानमंत्री राजकीय आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर की होनहार छात्रा शैलजा का चयन खो-खो ओपन नेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ है। शैलजा अब 25 से 29 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित महारानी अहिल्याबाई स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा बनेंगी। शैलजा का चयन जुखाला, बिलासपुर में आयोजित ओपन नेशनल ट्रायल में उसके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ। इस ट्रायल में प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था और शैलजा ने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और कौशल के दम पर नेशनल टीम में स्थान पाया। शैलजा का चयन न केवल उसकी खेल क्षमता को प्रमाणित करता है बल्कि यह उसके समर्पण और कठिन परिश्रम का भी परिणाम है।
शैलजा जोगिंद्रनगर के धार गांव की निवासी हैं और हर दिन अपने घर से पाठशाला पहुंचने के लिए लगभग चार किलोमीटर का पैदल सफर तय करती हैं। इसके बाद, वह सुबह और शाम अपनी खो-खो की ट्रेनिंग में भी पूरी मेहनत से भाग लेती हैं। शैलजा की दिनचर्या में अनुशासन और समर्पण की एक मिसाल है, जो उन्हें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शैलजा की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि वह पिछले वर्ष भी नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयनित हुई थीं और इस वर्ष भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। शैलजा के माता-पिता, पवन कुमार और रीना देवी, ने बेटी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दोनों हमेशा शैलजा को प्रोत्साहित करते हैं, ताकि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना नाम रोशन कर सके। शैलजा की इस उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता बल्कि पूरे धार गांव में भी खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य डॉ. सुनील ठाकुर ने शैलजा की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा, "शैलजा ने अपनी मेहनत से यह साबित किया है कि यदि इच्छा शक्ति और समर्पण हो, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। शैलजा की सफलता से पाठशाला का नाम रोशन हुआ है और हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने शैलजा को, उसके माता-पिता और समस्त धार गांव के निवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और साथ ही पाठशाला के शारीरिक शिक्षक उमेश कुमार और डीपीई मनोहर लाल को भी विशेष तौर पर सराहा। शैलजा का चयन इस बात का प्रतीक है कि पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर में खेलों की दिशा में भी उच्च मानक स्थापित किए जा रहे हैं। शैलजा और अन्य छात्रों को खेलों में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वे अपनी खेल यात्रा में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें। अब शैलजा 25 नवंबर से 29 नवंबर तक अलीगढ़ में आयोजित होने वाले खो-खो ओपन नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगी। पूरे गांव और स्कूल की ओर से उसे इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं।