लग देओ मेले को लेकर सफाई अभियान जोरों पर। अमरनाथ धीमान।
कोटधार नलवाड़ मेला के संस्थापक एवं महासचिव कोटधार नलवाड़ मेला समिति अमरनाथ धीमान ने प्राचीन शिव मंदिर लग दयो मैं लगने वाले पांच दिवसीय गोगा मेला जो की 11 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और 16 सितंबर तक चलेंगे इन मेलों की तैयारी के लिए शिव शक्ति विकास समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण तथा तमाम इलाका निवासी तैयारी करने के लिए सफाई अभियान में जुट गए हैं गांव के सभी लोगों ने मिलकर मंदिर के प्रांगण को साफ किया तथा मेला लगने वाले ग्राउंड की झाड़ियां को काटा और उनकी साफ सफाई की ताकि मेले के सौंदर्य को बढ़ाया जा सके कोटद्वार नलवाड़ मेला के संस्थापक अमरनाथ धीमान ने सभी इलाका निवासियों से इस मेले मे बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है तथा आने वाली पीढ़ी को हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना चाहिए ताकि बच्चे संस्कारवान बने और इस सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएं उन्होंने सभी इलाका निवासियों को इस मेले के पावन अवसर पर कोटधार नलवाड़ मेला समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं लग मंदिर के प्रांगण में सफाई अभियान में शंकर दास कैप्टन ज्ञानचंद रमेश चंद सूबेदार रामकिशन सुनील शर्मा विपिन कुमार इंदर राज शर्मा सतीश धीमान देशराज पवन कुमार सुमन कुमारी मीना कुमारी माया देवी सीमा देवी परशुराम तथा रतनलाल ठाकुर आदि ने भाग लिया