पनारसा में विद्यार्थियों ने मनाया संविधान दिवस
राजकीय महाविद्यालय पनारसा में संविधान दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. उरसेम लता द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों और स्टाफ को संविधान के महत्व से अवगत कराते हुए प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। संविधान के प्रति सम्मान और इसके उद्देश्यों को समझने के लिए शपथ कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता और समझ को बढ़ावा मिला। संविधान का रीडिंग प्रतियोगिता में नगीना (बीए प्रथम वर्ष) ने पहला स्थान, जबकि संगीता (बीए तृतीय वर्ष) ने दूसरे स्थान पर रही। इन दोनों विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना और अन्य महत्वपूर्ण धाराओं का प्रभावशाली तरीके से वाचन किया। क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने संविधान से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया प्रतियोगिता में मधु की टीम ने पहले स्थान पर जबकि रितिका की टीम ने दूसरा स्थान पाया। विशेष रूप से प्रो. रत्न नेगी ने संविधान पर प्रकाश डाला।