पठानकोट में दिखे 2 आतंकियों की तलाश में जुटी फोर्स
पड़ोसी राज्यों पंजाब व जेएंडके में आतंकी गतिविधियों को देखते हुए जिला चंबा में भी सुरक्षा व्यवस्था को जहां कड़ा कर दिया है। वहीं चंबा से 120 किमी दूर स्थित पठानकोट (पंजाब) में देखे गए दो संदिग्ध हथियारबंद आतंकियों की तलाश में चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान छेडऩे सहित चंबा की पंजाब व जेएंडके लगती सीमाओं को हिमाचल पुलिस, पंजाब पुलिस, बीएसएफ और एसएसजी जवानों ने सील कर दिया है। वहीं जिला चंबा के जेएंडके के साथ लगने वाले पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की आवाहजाही बंद कर दी है।
गौर हो कि चंबा जिला समीपवर्ती पंजाब के क्षेत्र पठानकोट में देखे गए दो संदिग्ध हथियारबंद आतंकियों की तलाश में पंजाब पुलिस, बीएसएफ और एसएसजी समेत करीब 400 जवानों ने दूसरे दिन भी 5 किलोमीटर आसपास के क्षेत्र का चप्पा-चप्पा खंगाल रहे है। जबकि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला में आतंकी मुठभेड़ के बाद जिला चंबा की सीमा क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। बांदल-किहार-संघणी में सीमा पर चैक पोस्टों व सीमा पुलिस बलों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। वहीं पंजाब व जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थापित बैरियरों पर हरेक वाहन की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रख रही है। पुलिस, बीएसएफ और आर्मी की तरफ से उज्ज दरिया और आसपास लगे कई सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। जिला चंबा की करीब 216 किलोमीटर लंबी सीमा जम्मू-कश्मीर राज्य के डोडा व किश्तवाड़ से लगती है। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश पुलिस किसी प्रकार के जोखिम उठाने के मूड में नजर नहीं आ रही है।