स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से बीते कल विश्व मानसिक दिवस का आयोजन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से बीते कल विश्व मानसिक दिवस का आयोजन जिला कारागार चंबा में किया गया. ज़िला कार्यक्रम अधिकारी ड़ा रोहित नड्डा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मानसिक दिवस का आयोजन कर, लोगों को यह जागरूक करना है कि मानसिक रोग से किस प्रकार से समय रहते बचा जा सकता है Iइस अवसर पर उन्होंने वहा प्रतिभागियों को इस वर्ष के थीम " मेंटल हेल्थ एट वर्क " के बारे बताते हुए मानसिक रोगों के लक्षण जैसे बिना कारण के क्रोध, यादाश्त में कमी, नींद का कम होना, भूख बहुत ज्यादा या कम होना, नशा करना, व्यक्तिगत सफाई या अन्य जिम्मेदारी से ध्यान हटना तथा मन में आत्महत्या के विचार आना मुख्य हैं और उन से बचाव के उपाय भी साँझा किए I उन्होंने कहा कि उपरोक्त लक्षण आने पर शीघ्र मानसिक रोगों के डॉक्टर से सम्पर्क करें या पूरे देश में टॉल फ्री नंबर 14416 पर जो कि चौबीस घंटे किसी भी भाषा में परामर्श लिया जा सकता है I इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्री सी आर ठाकुर -जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी दीपक जोशी उपस्थित रहे ।