सत्य साईं जयंती पर निकाली झांकियां
सत्य साईं जयंती के उपलक्ष्य में वीरवार को जोगिंद्रनगर बाजार में भव्य झांकियों का आयोजन किया गया। राधा-कृष्ण और सत्य साई की सुंदर झांकियां नगर के मुख्य बाजार से निकाली गईं, जिनमें श्रद्धालुओं और कलाकारों ने पारंपरिक परिधानों के साथ हिस्सा लिया। झांकियों के दौरान भक्ति गीतों और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। जयंती के अवसर पर शुक्रवार से अखंड रामायण पाठ और भजन संध्या का आयोजन भी शुरू किया जाएगा। श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ रामायण पाठ में भाग ले रहे हैं, जो 24 घंटे तक चलेगा। शाम को भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। भक्तिमय कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सत्य साईं बाबा के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्रद्धालु कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने इसे सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।