हिमाचल में 9 और सीटों पर आ रहा है उपचुनाव : राजेश धर्माणी
कबीना मंत्री और हमीरपुर उपचुनाव के कांग्रेस के प्रभारी राजेश धर्माणी ने कहा है कि 38 विधायकों की मौजूदगी में सुक्खू के नेतृत्व मौजूद स्थिर सरकार के बीच में अब तीन उपचुनाव तो हो ही रहे हैं, लेकिन उन्होंने दावा किया कि 9 सीटों पर उपचुनाव अभी और आ रहे हैं। जिनका फैसला बहुत जल्दी होने वाला है। भाजपा के जिन नौ विधायकों का अबमानना का मामला विधानसभा स्पीकर के पास पेंडिंग है, उन पर निश्चित रूप में कार्रवाई होने वाली है। जनता विपक्ष में बैठने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को चुनने वाली नहीं है।
भाजपा इसके लिए लाख कोशिश कर ले, वोटर किसी भी भ्रम में आने वाला नहीं है।
धर्माणी वीरवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के भीतर जिस नए घुटने नई राजनीति का उदय किया है उसमें न जयराम और न ही धूमल परिवार का कोई लेना-देना लगता है। यहां तो अब पता चल गया है कि तीसरे गुट के रूप में ऑपरेशन लोटस नहीं, ऑपरेशन नड्डा की भूमिका ही रही है। यह अब जग जाहिर हो गया है। पूर्व सांसद कृपाल परमार ने भी इस पर मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि नई उम्मीद के साथ खरीद फरोख्त करने का बीड़ा इसी ऑपरेशन ने शुरू किया था, वह अब ओंधे मुंह गिरा है।
धर्माणी ने कहा कि निर्दलीय विधायकों ने जिस तरीके से अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं का विश्वास तोड़ा है, वह उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि भाजपा जिन छह उपचुनावों का जिक्र कर रही है, वास्तव में भाजपा के 9 विधायकों के खिलाफ सदन के भीतर एक ऐसी पिटीशन विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित है, जिसका फैसला भी आना है, क्योंकि भाजपा के इन विधायकों ने स्पीकर की चेयर का अपमान किया था। जो दस्तावेज अध्यक्ष की कुर्सी के पास आकर फाड़े थे वह मामूली मामला नहीं है। थोड़ा इंतजार करो, सब दुरुस्त हो जाएगा।