ददाहू के आदित्य ने 10वीं कक्षा में प्रदेश भर में पाया सातवां रैंक
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। बता दें एकेएम पब्लिक हाई स्कूल ददाहु (जिला सिरमौर) के आदित्य ने 693 अंक लेकर प्रदेश भर में सातवां रैंक हासिल किया है। आदित्य भविष्य में एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता है। इसके साथ ही वह एनडीए परीक्षा की तैयारी भी कर रहा है। आदित्य के पिता रविकांत शर्मा और माता सविता शर्मा सरकारी स्कूल में टीचर है। आदित्य ने प्रदेश भर में सातवां रैंक हासिल कर स्कूल सहित जिला सिरमौर व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
आदित्य ने दसवीं की परीक्षा कड़ी मेहनत से दी थी। बता दें अभी आदित्य करियर आकदमी स्कूल नाहन में नॉन मेडिकल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। इस बार 91,130 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। जिसमें से 67,988 विद्यार्थी पास हुए हैं।