लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ दिलाई शपथ
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी ने एक नई पहल की शुरुआत की है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के परिसर में विद्यार्थियों को लिंग आधारित भेदभाव शपथ दिलाई जा रही है और उन्हें इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर दीपाली अशोक और प्रोफेसर सूरज मणी ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया और स्वयं सेवकों तथा महाविद्यालय के अध्यापकों ने भी इस शपथ में भाग लिया। सबने शपथ ली कि लिंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे और सभी को समान दृष्टि से देखेंगे तथा सभी के अधिकारों के लिए लड़ेंगे। इस नेक कार्य को करने के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य सुरीना शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षक वर्ग सहित सहराना की और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।