देहरा में 86520 मतदाता आज चुनेंगे अपना विधायक
देहरा में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा पोलिंग पार्टियां ने अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है। रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि देहरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन ने काई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने बताया कि देहरा विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की सुविधा के लिए हर आवश्यक प्रबंध किए गए हैं तथा मतदान कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। देहरा में कुल 86520 मतदाता अपना विधायक चुनने के लिए वोट डालेंगे। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को जून सुबह 5:30 बजे मॉक पोलिंग शुरू कर दी जाएगी। उसके बाद 7 बजे से शाम 6 बजे तक 100 मतदान केंद्रों में लोग वोट डालेंगे। वोटिंग समाप्त होने के बाद सारी मतदान सामग्री को पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ ढलियारा कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जाएगा।
200 जवानों के हवाले सुरक्षा का जिम्मा
डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा निरंतर फ्लैग मार्च निकालकर निर्भय होकर मतदान करने का संदेश दिया गया है। बकौल डीएसपी, देहरा में 200 जवान मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रत्येक सामान्य पोलिंग स्टेशन पर दो सुरक्षाकर्मी मोर्चे पर होंगे जबकि क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन पर 4 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। उन्होंने बताया कि क्रिटिकल पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात होंगे।