हेल्प एज इंडिया ने बुजुर्गों को साइबर ठगों से बचने का दिया प्रशिक्षण
बुजुर्गों के लिए कार्य कर रही संस्था हेल्पएज इंडिया ने गूगल के सहयोग से मंडी शहर के साथ लगते गांव मझवाड़ में साइबर ठगों से बचने व मोबाइल का सुरक्षित इस्तेमाल करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया। इस शिविर में हेल्प एज इंडिया की टीम के परियोजना समन्वयक रणजीत राठौर ने साइबर अपराध से संबंधित हर तरह की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि हेल्प एज इंडिया इस तरह के कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित कर रही है व हिमाचल प्रदेश में पिछले दो सालों से हर जिले में वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 4000 वरिष्ठ नागरिकों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आने वाले दिनों में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रहेंगे जो मार्च 2025 तक चलेंगे। रणजीत राठौर ने कहा कि बुजुर्ग आसानी से तकनीक का ज्ञान न होने के चलते साइबर ठगों को शिकार हो जाते हैं। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम से बुजुर्गों को जागरूक किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान छोटे व सरल वीडियो के माध्यम से बुजुर्गों को स्मार्ट फोन का सुरक्षित उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के समापन पर वरिष्ठ नागरिक संगठन मझवाड़ के प्रधान हेम राज भारद्वाज ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए हेल्पएज इंडिया का आभार जताया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों धर्म चंद, नंद लाल, शेर सिंह, मुरारी लाल, सुर्जन सिंह, गईया राम, यशोद्धा देवी, मखमली देवी, भगवंत सिंह, आर डी संतोषी, हेम राज भारद्वाज, मीरा देवी, इंद्रा देवी, नरेंद्र कुमार, सुभाष चंद, दिला राम, जीवन लाल, ललित कुमार, नंद लाल, कालेंद्री, सरला देवी, दुर्गा दास और पाल सिंह आदि मौजूद रहे।