विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस नालागढ़ से हरदीप बावा और हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा फिर प्रत्याशी
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नालागढ़ से हरदीप बावा और हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को फिर प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। हरदीप बावा और डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने 2022 में भी विधानसभा चुनाव लड़ा था। दोनों प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे थे। डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा हमीरपुर सीट पर हुए चुनाव में करीब 13 हजार मतों से हारे थे। निर्दलीय आशीष शर्मा ने यहां से जीत दर्ज की थी। हमीरपुर सीट मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह क्षेत्र की सीट है। उधर, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हरदीप बावा को करीब 13 हजार मतों से निर्दलीय केएल ठाकुर ने हराया था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पहले ही अपने तीनों प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर इस्तीफा देने वाले नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है. नालागढ़ में कृष्ण लाल ठाकुर, हमीरपुर में आशीष शर्मा और देहरा में होशियार सिंह भाजपा प्रत्याशी हैं. अब कांग्रेस को देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करनी है. हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है.