निर्दलीय केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंपा....
हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा पहुंचकर अपना इस्तीफा दिया। निर्दलीय केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंपा।
इनके इस्तीफे से खाली हुई विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होंगे। अब कुल नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना तय है। अयोग्य घोषित कांग्रेस के छह बागियों की सीटों पर उपचुनाव का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। निर्दलीय के अनुसार उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के हित में विधायक पद से इस्तीफा दिया है। भाजपा की ओर से जल्द टिकट तय होंगे। कहा कि भाजपा से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है। कहा कि एक-दो दिन में भाजपा की सदस्यता लेंगे।
नालागढ़ से केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक थे। वहीं, अयोग्य घोषित कांग्रेस के बागियों से खाली हुई धर्मशाला, सुजानपुर, गगरेट, कुटलैहड़़, लाहौल-स्पीति और बड़सर में भी उपचुनाव होने हैं।