राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में 'जियोग्राफी अवेयरनेस वीक' का सफल समापन
राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में भूगोल विभाग द्वारा आयोजित 'जियोग्राफी अवेयरनेस वीक' का शुक्रवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य निशा वैद्य रहीं। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में भाग लिया। पहले दिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, दूसरे दिन डाक्यूमेंट्री दिखाई गई, तीसरे दिन अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नरेश पंत ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन लेक्चर दिया, चौथे दिन एक शैक्षिक ट्रिप का आयोजन किया गया और अंत में भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंचल, द्वितीय स्थान मुस्कान और तृतीय स्थान आरती ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल और आंचल, द्वितीय स्थान अभिनव और मुस्कान, और तृतीय स्थान इशिता और नेहा ने हासिल किया। कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें प्राचार्य ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने भूगोल के महत्व पर विद्यार्थियों को जानकारी दी और भूगोल विभाग द्वारा नाटी का भी मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर उपमा धिमान, प्रोफेसर नवीन निश्चल, प्रोफेसर विधु भारद्वाज, प्रोफेसर मंजु, प्रोफेसर श्रवण कुमार, प्रोफेसर विशाल, प्रोफेसर परिणीता, प्रोफेसर मोहिनी, प्रोफेसर ममता, प्रोफेसर नेहा, सहायक प्रोफेसर बिमला शर्मा और प्रोफेसर धीरज उपस्थित रहे।