गणतंत्र दिवस की तैयारियां आखिरी पड़ाव पर
भारत के इतिहास में सबसे अहम दिनों में से एक गणतंत्र दिवस आने वाला है। प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ और आजादी के बाद भारत देश एक लोकतांत्रिक देश बन गया। गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है। स्कूल, कार्यालयों आदि में इस दिन ध्वजारोहण किया जाता है और कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस मौके पर देशभर के स्कूलों में जश्न मनाया जाता है। स्कूलों में देशभक्ति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती है, जिसमें छात्र छात्राएं उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हैं।26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बच्चे इसमें उत्साह से प्रतिभाग करते हैं । ऐतिहासिक ठोडो मैदान में परेड की तैयारिया चली हुई है। बच्चे उत्साह के साथ परेड की तैयारिया में जुटे है इन दिनों शीतकालीन अवकाश होने के बाद भी बच्चो के उत्साह में कमी नजर नहीं आ रही है।