रूप लाल पैरा कबड्डी एसोसिएशन के कोच नियुक्त
हिमाचल प्रदेश पैरा कबड्डी एसोसिएशन द्वारा हिमाचल प्रदेश में शारीरिक दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भारतीय पारम्परिक खेल कबड्डी की शुरुआत की है। हिमाचल प्रदेश पैरा कबड्डी संघ, भारतीय पैरा कबड्डी संघ से मान्यताप्राप्त संघ है जो प्रदेश में पैरा कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। रविवार को प्रदेश कबड्डी टीम का कोच रूप लाल को नियुक्त किया गया। रूप लाल मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र के टवा गाँव से सम्बन्ध रखते हैं और प्रदेश परिवहन विभाग में परिचालक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह जानकारी प्रदेश कबड्डी संघ की सचिव निखिल चौधरी ने दी, उन्होंने बताया कि प्रदेश में शारीरिक दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रदेश में कबड्डी खेल की शुरुआत की है और हाल ही में प्रदेश पैरा कबड्डी टीम हनुमानगढ़, राजस्थान में नार्थ जोन पैरा कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया था, इस प्रतियोगिता में प्रदेश टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी थी। अब प्रदेश टीम के लिए रूप लाल को प्रदेश टीम का कोच नियुक्त किया है ताकि प्रदेश टीम आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सके। प्रदेश पैरा कबड्डी टीम दिसंबर 2024 में होने वाली राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएगी जिसका आयोजन 28 से 30 दिसंबर तक अमिटी यूनिवर्सिटी नॉएडा में किया जायेगा।