सुंदरनगर झील में डाला जा रहा है खूब कूड़ा कचरा
बीएसएल परियोजना (बीबीएमबी) का जलाशय तरह-तरह के बास मारते कूड़े-कचरे से अटा पड़ा है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग नं 21 से एवं नया बस अड्डा सुंदरनगर से सटे इस सुंदर स्थल जो पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र है, को गंदगी का ग्रहण लग गया है। बेतरतीब बढ़ी कंटीली झाड़ियां व लंबे-लंबे घास फूस की समूचित सफाई व्यवस्था को लेकर बीबीएमबी प्रशासन उदासीन रवैया अपनाए बैठा है, वहीं स्थानीय प्रशासन भी यहां डाले जा रहे कूड़े-कचरे की उचित ढंग की रोकथाम के लिए कड़े उपाय नहीं कर रहा है, जिससे यहां खाने-पीने वाले मतवाले लोग यहां कूड़ा कचरा फैलाते जा रहे हैं। इस तरह लंबी चौड़ी इस झील के खुले किनारों पर गंदगी के ढेर लगे देखे जा सकते हैं, जिससे अच्छे स्वास्थ्य के लिए भ्रमण करने वाले लोगों को इस फैलाए प्रदूषण से भारी परेशानी पेश आ रही है, क्योंकि यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चल रहा है। बुद्धिजीवी लोगों ने संबंधित प्रशासन व सरकार से पुरजोर मांग की है कि झील की सुंदरता को कूड़े-कचरे की कालिख पोतने वालों तथा खुले में सांस लेने वालों पर भारी पड़ रहे इस नुकसान के कातिल सामान पर पूरा-पूरा नियंत्रण रखने समेत सजा एवं जुर्माना दोनों का ही शीघ्र प्रावधान किया जाए।