एसीसी आवासीय कालौनी में आभूषण चोरी के आरोप में चार चोरों को पकडा
बरमाणा पुलिस ने बीते पांच अगस्त को एसीसी आवासीय कालौनी में आभूषण चोरी के आरोप में चार चोरों को पकडा है। इन आरोपियों ने लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन आरेपियों को अदालत में पेश किया। जहां पर अदालत ने उन्हें 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत मंें भेज दिया है। गौरतलब है कि पुलिस इन शातिर चोरों को पिछले काफी दिनों से तलाश कर रही थी। इन आरोपियों में हैपी उर्फ अनिकेत आयु 20 वर्ष निवासी गांव संदौली माकडी मारकण्ड जिला बिलासपुर, अजय कुमार उर्फ रिशू निवासी आयु 24 वर्ष गांव संदौली माकडी मारकण्ड जिला बिलासपुर, दृपम्मी आयु 19 वर्ष निवासी गांव संदौली माकडी मारकण्ड जिला बिलासपुर व अनुप कुमार उर्फ अनु आयु 27 वर्ष निवासी गर्ल्स स्कूल बिलासपुर रौडा सैक्टर बिलासपुर शामिल है। इन चोरों को चोरी के मामले में शिमला पुलिस द्धारा पहले की पकडा गया था। पुलिस द्धारा इन्हें यहां भी पांच अगस्त को एसीसी आवासीय कालौनी में आभूषण चोरी के मामले में लाया गया था। इन चोरांें ने बीते पांच अगस्त को एसीसी की आवासीय कालौनी के क्वार्टरों चार चुड़ियां सोनाए 2 चेन सोनाए 2 अंगुठिया सोनाए 2 जोड़ी बालियां सोना तथा 13 जोड़ी पायल चान्दीए 4 चेन चान्दी, 5 कड़े चांदीए एक लौकेट चांदी , 2 सिक्के चांदी चोरी किए थे। पुलिस ने चोरी किए आभूषण भी बरामद किए हैं। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। इन आरोपियों को अदालत ने 0 सितंबर तक न्यायिक हिरासत रिमांड पर भेज दिया गया है।