झण्डूता उपमंडल के तहत झण्डूता बाजार में दुकानों के बाहर सामान आदि रखकर किए गए कब्जे, पुलिस ने दिए नोटिस...
झण्डूता उपमंडल के तहत झण्डूता बाजार में दुकानों के बाहर सामान आदि रखकर किए गए कब्जे, और रेहड़ी वाले बाजार में बेतरतीब ढंग से खड़े किए जा रहे वाहनों को लेकर पुलिस ने रेहड़ी फेहडी वालों को दो-टूक चेतावनी दी है। पुलिस ने नोटिस दिए हैं कि वह अपना सामान दुकानों की हद तक रखें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। झण्डूता के मुख्य बाजार में त्योहारी सीजन और सर्दी के मौसम में मूंगफली बेचने वाले लोग फूटपाथ पर बाजार में बैठ जाते हैं। जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। इस पर व्यापार मंडल के प्रधान प्रशांत शर्मा ने बताया कि पिछले बर्ष हमारी एसडीएम झण्डूता योगराज धीमान के साथ बैठक हुई थी। जिसमें यह समस्या रखी गई थी कि बाजार में जगह जगह पर रेहडियां लगी रहती है। जिससे राहगीरों को परेशानियां होती है। लेकिन इसका आजतक कोई हल नहीं हुआ। इस पर पुलिस थाना प्रभारी झण्डूता जगदीश कुमार ने बताया कि हमने फुटपाथ पर सामान रखने वाले प्रवासी और स्थानीय लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। अगर नोटिस की पालना नहीं की गई तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।