सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, शिक्षक कुलदीप सिंह को सम्मानित किया
सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाल में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। 30 नवम्बर को सेवा निवृत होने वाले शिक्षक कुलदीप सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन और वन्देमातरम से हुई, उसके बाद समाजसेवियों ने एकता गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य टेक चंद सकलानी ने मुख्य अतिथि को समृद्धि चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। समारोह में समाजसेवी छात्र रोहन ठाकुर ने शिविर के दौरान किए गए अनुभव साझा किए। छात्रों ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया और कार्यक्रम अधिकारी सकलानी ने एन एस एस के इतिहास पर प्रकाश डाला। शिविर के दौरान की गई गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह ने समाज सेवा की प्रेरणा ली और इस कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने एनएसएस वॉलंटियर को 1100 रुपये की राशि भेंट की और उन्हें स्मृति चिन्ह भी दिए।