बच्चे गोद लेने की ठगी का शिकार हुए लोग धर्मशाला पहुंचे, एएसपी धर्मशाला ने जारी किए जांच के आदेश
जिला मुख्यालय धर्मशाला में एक अनोखा मामला सामने आया। प्रदेश में इस तरह का ये पहला ही मामला है जब बच्चे गोद लेने के इच्छुक दंपतियों को ठगा गया है। हालांकि अभी तक 4 लोगों ने इस मामले में शिकायत की है लेकिन अंदेशा है कि जांच होने पर ऐसे अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं।
जानकारी के अनुसार बड़ोह, नगरोटा बगवां, कांगड़ा तथा पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आने वाले 4 लोगों ने करीब एक लाख रुपए की ठगी की शिकायत की ही। पुलिस शिकायत के जांच कर रही है तथा मामला दर्ज कर सकती है। शिकायत के अनुसार अलग अलग मामलों में कांगड़ा शहर के निवासीआरोपी ने इन निसंतान या बच्चे की चाह रखने वाले लोगों से प्रति व्यक्ति 20 से 22000 रुपए लिये थे। वहीं काफी समय गुजर जाने के बाद इन दंपतियों को न तो बच्चे मिले और न ही रुपए मिले। ऐसे में ठगी का शिकार होने का अंदेशा होने के बाद ये लोग सोमवार को एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर के धर्मशाला स्थित कार्यालय पहुंचे।
उधर, इस संदर्भ में जब धर्मशाला स्थित एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायत आई है। उन्होंने बताया कि डीएसपी कांगड़ा को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। आरोप सही पाए जाने पर मामले में एफआईआर दर्ज कर कारवाई की जाएगी।