साइबर ठगों ने ऊना निवासी को लगाया 25 लाख का चूना
साइबर ठगों के ऑनलाईन स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर लाखों का चूना लगाने का एक मामला धर्मशाला के साइबर थाना में दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पीडि़त ऊना का है तथा एक निजी कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति कई सालों से ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग कर रहा था लेकिन शातिरों के झांसे में एक माह पहले ही आया। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर प्रलोभन के नाम पर उसने एक बार 9 तो दूसरी ओर 16 लाख रुपए गंवा दिए। जब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसे शातिरों ने तब तक 25,50,000 रुपए का चूना लगा चुके थे। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी साइबर प्रवीण धीमान ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि साइबर अपराधियों के झांसे में सतर्क रह कर न आएं। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन ट्रेडिंग के नाम पर व्हाट्सऐप तथा फेसबुक के माध्यम से आने वाले लिंक से दूर रहें, ताकि आप ठगी का
शिकार न हों।