सोलन के मोहन पार्क की हालत खस्ता, नगर निगम नहीं ले रहा सुध
सोलन-चंबाघाट रोड पर बने मशहूर मोहन पार्क की हालत रखरखाव के अभाव में खस्ता हो गई है। इस पार्क में स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि सैलानी घूमने आते हैं। नगर निगम की उपेक्षा से पार्क नशेड़ियों का ठिकाना बन चुका है। वार्ड-5 में आने वाले इस पार्क का सही रखरखाव और शौचालय की नियमित सफाई से नहीं होने से यहां आने वाले लोग निराश हो जाते हैं। पार्क में टूटे झूलों से कभी भी कोई बच्चा गिर कर चोटिल हो सकता है। यहां बनी भगवान शिव की मूर्ति और जल फवारा, पानी का घड़ा लिए युवती की मूर्ति सहित जानवरों की दुर्लभ कलाकृति कभी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी पर रखरखाव के अभाव में कलाकृति अपना वजूद खो रही है। शहर से थोड़ी सी दूरी पर एकांत क्षेत्र में होने के कारण इस पार्क में हर कोई टहलना पसंद करता है लेकिन पार्क की दशा देख कर लोग निराश हो जाते है। स्थानीय लोगों का कहना हैं की पार्क दिन प्रति दिन नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। पार्क में सुरक्षा के प्रबंध नहीं होने से शरारती तत्व का बोलबाला रहता है। जिससे पार्क के साथ आस पास का माहौल खराब होता है।