हिमालयन ग्रुप कालाअंब में मेगा जॉब फेयर , 500 युवाओं को मिली जाब
हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया। इस जॉब फेयर में 22 मल्टीनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया। हिमालय परिसर में आयोजित इस जॉब फेस्ट में हिमाचल और हरियाणा के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बताया कि हिमालयन ग्रुप में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया , जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस जॉब फेस्ट में युवाओं को मौके पर ही मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा अपॉइंटमेंट लेटर भी दिए गए।
बंसल ने बताया कि हिमालयन ग्रुप शिक्षा के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध करवाता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष हिमालयन ग्रुप द्वारा जहां मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जाते हैं , वहीं युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग भी समय-समय पर करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि हिमालयन ग्रुप पिछले 22 वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां संस्थान द्वारा समय-समय पर जॉब फेस्ट आयोजित किए जाते हैं वहीं प्लेसमेंट के लिए समय-समय पर कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी दस्तक देती है। बंसल ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनियों में रिलायंस , हिताची , रुचिरा पेपर मिल , स्वराज , इन्वेस्टर्स क्लीनिक , केएनएल , अर्जास स्टील, प्लेनेट स्पार्क , रोहन इंडस्ट्रीज , याकोहामा , एआईएमएल , हिकएडू , तकहता ग्रुप , क्रिज़ो , सुब्रोस और आईएसजीएएसी जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ हिमालयन ग्रुप का अनुबंध है , जिसके चलते समय-समय पर इन मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा संस्थान परिसर में ही प्लेसमेंट करवाई जाती है।आयोजित इस मेगा जॉब फेयर में हिमाचल और हरियाणा के सैकड़ो बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें कई युवाओं को मौके पर ही अपॉइंटमेंट लेटर उपलब्ध करवाए गए जिन्हें मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब करने का अवसर प्राप्त हुआ है।