आज से शुरू होगी उलांसा के लिए एचआरटीसी की बस सेवा
हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा ग्राम पंचायत उलांसा के लिए आज से एक बार फिर एचआरटीसी की टेंपो ट्रैवलर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए बाकायदा वीरवार को एचआरटीसी के कर्मचारियों द्वारा ट्रायल के तौर पर टेंपो ट्रैवलर का सफल ट्रायल किया गया। इस ट्रायल के दौरान टेंपो ट्रैवलर के लिए सड़क को पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया। इसके बाद शुक्रवार को इस रोड पर निगम द्वारा टेंपो ट्रैवलर को चलाया जाएगा बस सेवा के बहाल होने से लोगों ने खुशी जाहिर की है।
गौरतलब है यहां पर पिछले कई महीनो से बस सेवा बंद होने के चलते लोगों को आने-जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए निजी व टैक्सी गाड़ियों के जरिए पहुंचना पड़ रहा था। लिहाजा बस सेवा शुरू होने के बाद लोगों ने एक बार फिर से राहत की सांस ली है। जनजाति सलाहकार समिति सदस्य हेम सिंह कालरा ने इसका श्रेय एपीएमसी के अध्यक्ष ललित ठाकुर को दिया है। उन्होंने ललित ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा है उनके कहने के बाद ही यहां पर यह बस सेवा शुरू हुई है।