माता-पिता चाहते थे बेटा सेना में जाए, बेटे ने एथलीट बन रोशन किया नाम
नूरपुर की पंचायत खन्नी युवा विशाल सिंह ने एथलेटिक्स में मेडल जीत कर गांव व नूरपुर का नाम रोशन किया। हाल ही में धर्मशाला में हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विशाल ने 1500 मीटर व 800 मीटर दौड़ में एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतकर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस जीत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और उसे बधाई देने रिश्तेदार, दोस्त व गांववासी घर पहुंचे।
विशाल सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई खन्नी से की और बीएससी नूरपुर कॉलेज से की है। विशाल के पिता भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे माता गृहिणी हंै। माता-पिता चाहते थे कि वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे।
विशाल स्वयं भी सेना में जाना चाहता था लेकिन किन्हीं कारणों से वह भर्ती नहीं हो पाया तो उसने हिम्मत नहीं हारी। पहले गांव में ही दौड़ लगाने की प्रैक्टिस करना शुरू कर दी। विशाल ने धर्मशाला में ट्रेनिंग ली और अब दिल्ली नेहरू स्टेडियम में धावक की ट्रेनिंग ले रहा है और बिहार में दो बार नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता भाग ले चुका है। विशाल ने बताया कि उसका चुनाव नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो जुलाई माह में केरल में होगी। उसने अपनी अब तक की उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता व कोच को दिया है।