पशु चिकित्सा शिविर का कोटवार के कलोल में आयोजन
पशुपालन विभाग द्वारा एक पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन झण्डूता उपमंडल के अंतर्गत पशु चिकित्सालय कलोल में किया गया। इस पशु चिकित्सा शिविर में वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक बिलासपुर की विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने लगभग 50 पशुओं का विभिन्न बीमारियों के लिए मौका पर इलाज किया । लगभग 10 कुत्तों के डॉग बर्थ कंट्रोल के ऑपरेशन किए गए तथा कुत्तों में एंटी रेबीज वैक्सीनेशन भी निशुल्क किया गया। इस शिविर में सहायक निदेशक पशुपालन विभाग बिलासपुर डॉक्टर के ॰एल ॰ शर्मा द्वारा शिविर में आए हुए पशुपालकों को प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुपालन की योजनाओं बारे अवगत करवाया गया। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने पशुपालकों को विभिन्न संक्रमण से होने वाली बीमारियों बारे अवगत करवाया। इस मौका पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के॰डी ॰शर्मा ने भी पशुपालन के रख-रखाव व विभिन्न प्रकार की बीमारियों के टीकाकरण बारे लोगों को जानकारी दी। स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपशीखा ने उपनिदेशक पशुपालन विभाग बिलासपुर का इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया ।अंत में सहायक निदेशक डॉक्टर के एल शर्मा ने आए हुए सभी पशुपालकों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में पशुपालकों को बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।