महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह
जिला मुख्यालय नाहन में अग्रोहा के महाराज अग्रसेन की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। नाहन वैश्य सभा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की अध्यक्षता जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने की तो वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा अंबाला के मुख्य कारोबारी अनुभव अग्रवाल भी मौजूद रहे।
एसएफडीए हाल में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि हर्ष महाजन के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महान विचारक महाराजा अग्रसेन की विचारधारा में आज न केवल वैश्य समाज बल्कि पूरा भारत देश विश्व में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।सांसद हर्ष महाजन ने वैश्य सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जमकर सराहना भी करी। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के द्वारा जिस तरीके से वैसे समाज के चरित्र को चरितार्थ किया है वह आज के समाज को एक नई दिशा और दशा देता है।वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व मौजूदा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक अलग सोच विचार और चिंतन के धनी थे। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय और महान योद्धा होने के बावजूद उन्होंने एक सशक्त समाज के निर्माण की बुनियाद रखी थी। डॉक्टर बिंदल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की सोच थी कि यदि हम एक ईंट और एक रुपया देकर किसी का सहयोग करते हैं तो इसमें देने वाले को कोई फर्क नहीं पड़ता मगर जिसे दिया जा रहा है उसके पास सब की दी हुई संख्या से जुटी धनराशि और सामान उसे विषम परिस्थितियों से उभरने का मौका देता है।उन्होंने कहा कि आज समस्त अग्र समाज महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग का पालन कर रहा है और उन्होंने आगे भी इस परंपरा को बनाए रखने का आह्वान भी किया।इस मौके पर अगर समाज की महिलाओं के द्वारा नवदुर्गा पर आधारित विशेष लोक नृत्य पेश कर जमकर तालियां बटोरी। गायत्री परिवार से जुड़ी वैश्य समाज की महिलाओं के द्वारा वैदिक आधार पर मानवीय मूल्यों को दर्शाता हुआ कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
वहीं स्कूली बच्चों के द्वारा तरह-तरह के रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले वैसे समाज के मनीषियों को परितोषित भी किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को भी मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में वैश्य सभा के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता के द्वारा सभी का आभार भी व्यक्त किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गोयल के द्वारा किया गया।