टांडा में एमबीबीएस के चार सीनियर प्रशिक्षुओं पर लगे रैगिंग के आरोप
टांडा मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से रैगिंग का मामला सामने आया है. हिमाचल प्रदेश के डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में एमबीबीएस के चार सीनियर प्रशिक्षुओं पर रैगिंग के आरोप लगे हैं। जांच कमेटी की सिफारिश पर कॉलेज प्रशासन ने आरोपी चारों सीनियर छात्रों को नियमानुसार एक साल और छह माह के लिए कॉलेज से निष्कासित दिया है। साथ ही एक लाख व 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। कालेज प्रिंसिपल डॉ. मिलाप शर्मा ने चारों छात्रों पर कार्रवाई रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है। टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मिलाप ने बताया कि रैगिंग में शामिल 2 स्टूडेंट्स को एक-एक साल के लिए निष्कासित किया गया है और उन्हें 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जबकि दो अन्य छात्रों को 6 महीने के लिए निष्कासित किया गया है. इन पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. 2023 में भी सीनियर प्रशिक्षुओं ने जूनियर्स की रैगिंग की थी. 2009 में टांडा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 19 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर अमन काचरू को हॉस्टल में रैगिंग के दौरान चार वरिष्ठ छात्रों ने बुरी तरह पीटा था. पिटाई के दौरान गंभीर चोटें आने से अमन की मौत हो गई थी
डॉ. मिलाप ने बताया कि दोषी छात्रों पर नियमों के तहत कार्रवाई की गई है. कॉलेज में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा