सरकाघाट लघु सचिवालय की लिफ्ट फिर बंद
लघु सचिवालय सरकाघाट की लिफ्ट अब फिर बंद हो गई है, जिससे कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों बुजुर्गों तथा अन्य जनता को हर रोज़ परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हिमाचल दिव्यांग कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति ने उपमंडल अधिकारी (ना०) सरकाघाट के माध्यम से उपायुक्त मंडी को इस मामले को लेकर ज्ञापन भेजा और इस लिफ्ट को तुरंत शुरू करने की मांग की हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस लिफ्ट को ठीक करने के 6 लाख के करीब पैसे लिए है, लेकिन अब वो इस लिफ्ट को इसलिए नहीं चला रहे हैं, क्यूंकि लिफ्ट की एएमसी नहीं हुई है, और इसके लिए कंपनी अतिरिक्त तकरीबन 1 लाख रुपये मांग रही हैं। गौरव है की सरकाघाट स्थित इस पांच मंजिला मिनी सचिवालय की लिस्ट अब तक दर्जनों बार खराब हो चुकी है अधिकतर कार्यालय टॉप फ्लोर में होने के कारण विकलांग बुजुर्गों और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र भारद्वाज समिति के सचिन प्रताप सिंह भारद्वाज, टेक चन्द शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।